जरूरी है क्या ?

इश्क बेशुमार करते हैं
इज़हार करना जरूरी है क्या
खुदा से भी ज्यादा तुम्हें चाहते हैं इतना काफी नहीं?
ये आई लव यू बोलना जरूरी है क्या?

लाख बंदिशें होंगी तुझसे मिलने को
हर मुसीबत से लड़ने का हौसला भी रखते हैं
उन हौसलों को उड़ान देना जरूरी है क्या?

दिन हो, रात हो, धूप हो या बरसात हो इकरार बस तुम्हारा ही करते हैं
तुझसे मिलने के लिए तारीख का मोहताज होना जरूरी है क्या?

पकवान तो कई चखे हैं मैंने,
चाशनी सी मिठास और इमली सी खटास हो जिसमे
इश्क़ के उस स्वाद को चखना जरूरी है क्या?

ज़िन्दगी हर मोड़ पे कुछ नया सिखाती है
रोज एक नया पाठ पढ़ाती है
मैं इश्क को महज़ समझ भर लूं बहुत है
ये इश्क का इम्तिहान देना जरूरी है क्या?

इश्क जब हो जाए तो चैन नहीं मिलता और जब मुकम्मल हो जाए तो सुकून नहीं मिलता
अब तुम्हीं बताओ इस प्रथा का मामूल होना जरूरी है क्या?

कितना खुशनसीब है तू,
इश्क करते है तूझसे इतना काफी नहीं?
ये आई लव यू बोलना जरूरी है क्या ?

Leave a Comment