उनका बेटा क्या कर रहा है और कैसे कर रहा है उनको इससे मतलब नहीं है, बस मतलब इस बात से है कि उनका बेटा खुश होना चाहिए। बिहारी बाप का बहुत दिक्कत होता है। दिक्कत ये कि उसको ये दिखाना होता है कि उसका बेटा वहां रह रहे सारे लड़कों में सबसे ज्यादा खर्चा कर रहा है, उसको ये बताना होता है कि उसके बेटे को कोई दिक्कत नहीं है और ये बात सारे लोग जानते हो ताकि उसका बेटा फक्र से सर उठाकर जी सके। मेरे पिताजी ने सब कुछ किया, इतना कि हम इस उम्र में भी उनसे कुछ बोलने में कतराते नहीं हैं।
जिस उम्र में हम हैं, उस उम्र में बाप अपने बेटा से धीरे धीरे हीं सही लेकिन बहुत कुछ एक्सपेक्ट करता है, ये कि उसका यहां पढ़ेगा, फिर कमाएगा और फिर शादी बियाह कर के निश्चित हो जायेंगे ! लेकिन कभी उस एक्सपेक्टेशन को दिखाते नहीं है, कभी आराम से बैठ के सोचना तो पता चलेगा । कोई फर्क नहीं पढ़ता की उनको 3–4 महीने से पेमेंट नही मिला हो लेकिन हर शाम जब उनको फोन करते है तो रखने से पहले हर बाप पूछता है कि पैसा चाहिए होगा तो बताना, हम अभी जिंदा है, सब कुछ कर देंगे। वैसे बाप पर एक पोस्ट लिखकर उनका कद छोटा नहीं करना चाहते हैं लेकिन ये लिखना बहुत जरूरी है।
ये लिखना बहुत जरूरी है कि पापा हमको याद है जब एलकेजी में हम स्कूल नहीं जाने के लिए सोने का नाटक करते थे फिर भी आप हमको गाड़ी पे बैठा के स्कूल छोड़ आते थे, उस समय तो बहुत गुस्सा आता था लेकिन अब पता चल रहा धीरे धीरे की आप वैसा क्यूं करते थे। हमको याद है कि आपको करोड़पति बनना था लेकिन कंगाल होने के बाद भी आप अपने छोटका को कभी कमी महसूस नहीं होने दिए। कभी किसी बड़े मंच पर खड़े होने का मौका मिलेगा तो बोलेंगे यही कि अंबानी अपने बेटा को 200 करोड़ का घर दे देगा तो हमको कम लगेगा क्योंकि अंबानी के पास 1000 करोड़ है, हमने तो अपने बाप को पटना के ट्रेन में बैठाते हुए पूरे पैकेट में रखे पैसा को देते हुए देखा है। मुट्ठी को भींचकर कहते हुए ये सुना है कि पढ़ाई लिखाई होता रहेगा लेकिन शरीर ठीक रहना चाहिए। हमको याद है कि ये सब कुछ आपका दिया और किया हुआ है।
बहुत लंबा लिख कर ये नहीं दिखाना चाहते हैं कि हम आपसे कितना प्यार करते हैं। प्यार करने से ज्यादा हम आपको मानते हैं, बिहारी में मानना एक बहुत बड़ा महत्व रखता है। आपका दिन आपको मुबारक हो, अभी आंख मिला कर ये भी तो नहीं कह सकते कि पापा आपके देखे हुए हर सपने को पूरा करेंगे, जिस दिन पूरा करेंगे उस दिन आकर बताएंगे। ख्याल रखिए पापा, आपका छोटका अभी भी आपके सपने को पूरा करने के लिए जान लगाया हुआ है।